Monday, March 7, 2016

सास

बड़ी खुशी की बात है
कि अब वैसी सासें नहीं दिखती
जो काम से घर लौटे बेटे को 
थमा देती हैं
बहू में दिन भर मीन-मेख निकालती
अपनी नजरों की ढेर सारी शिकायतें,
बहू की कम पडे तो
उनके माँ,बाप ,मुहल्ले-टोले से जुड़े
फजूल के किस्से।
असल में ऐसी सासें बोझमुक्त सासें थी।
घरेलू बहुओं के आ जाने से
इनका काम-धंधा छीन जाता था।
अब ये बैठे -बैठे करें भी तो क्या!!
जमाना बदल गया।
अब ये जॅाब वाली बहुओं को लाने लगी।
गए सारे मसले,
खत्म हो गए सारे मसाले।
अब ना बहुएं घर में रहती हैं
ना शिकायतें जमा होती हैं।
चलो अपना-अपना
काम किया जाए।
जय राम जी की ।
- सीमा

2 comments: